सावधान उत्तराखंड : अगर आपके फोन में भी आए ऐसे मैसेज तो हो जाइये सतर्क, 10 रुपये के चक्कर में गए 3 लाख

देहरादून। साइबर ठग आए दिन नए नए तरीकों से क्राइम को ठगी को अंजाम दे रहे हैं. नए नए हथकंडे अपना कर ठग भोले भाले लोगों को ठग रहे हैं और उनकी गाढ़ी कमाई पर ढाका डाल रहे हैं. ताजा मामला बिजली के बिल से जुड़ा है. बता दें कि साइबर ठगों ने बिजली के बकाया बिलों के भुगतान को लेकर ठगी की है। साइबर ठग अब बिजली ग्राहकों को पावर कॉर्पोरेशन के बकाया बिल भुगतान का चेतावनी वाला मैसेज भेजकर उनके खातों से लाखों रुपए उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला देहरादून साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है.

बता दें कि डालनवाला निवासी वीरेंद्र कुमार ओझा का कहना है कि  9 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा हुआ था कि अगर आपने इस नंबर पर तुरंत हमारे अधिकारी से संपर्क नहीं किया तो आपका कनेक्शन आज रात 9:30 बजे काट दिया जाएगा. कनेक्शन कटने के डर से वीरेंद्र कुमार ने मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया. वीरेंद्र कुमार ने शख्स से कहा कि उन्होंने अपना बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कर दिया है. फोन पर व्यक्ति ने कहा कि विभाग के अकाउंट में पेमेंट नहीं पहुंची है और हो सकता है तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ हो।

इसके बाद ठग ने ठगी का जाल बुना. उसने व्यक्ति से कहा कि ऐसा होने पर आपको  एक ऐप पर अपडेशन फॉर्म भरना होगा और उसमें केवल 10 रुपए का बैंक ट्रांजेक्शन करना होगा। शिकायतकर्ता ने  फोन वाले की बात मान ली और ऐप डाउनलोड़ कर 10 रुपए ऑनलाइन बैंक में भेज गिए। बस फिर क्या था थोड़ी देर में देखते ही शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार ओझा के 3 अलग-अलग बैंकों के खाते से लगभग 2,99,857 रुपए की धनराशि ऑनलाइन अन्य अकाउंट में डेबिट होने का मैसेज आया. इससे उसके होश उड़ गए. उसे तब अंदाजा हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. और वो साइबर थाने पहुंचा. पुलिस मामले की जांच कर रही है।ॉ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *