उत्तराखंड के लिए अमंगलकारी साबित हुआ 22-2-2022, 12 घंटे में हुए सड़क हादसों में गंवाई 19 लोगों ने जान

उत्तराखंड में पिछले 12 घंटों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं। वहीं सड़क हादसों में कई लोग घायल है जिनका इलाज जारी है।  आपको बता दें कि पहला दर्दनाक हादसा चंपावत जिले में सोमवार देर रात हुआ जहां बारातियों से भरी एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।वहीं वाहन चालक और एक अन्य यात्री घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रह है। जानकारी मिली है कि बोलेरो शादी से लौट रही है तभी रीठा-सूखिढांग सड़क पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। 

वहीं दूसरा सड़का हादसा पौड़ी जिले में हुआ है। कोटद्वार से स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में जा गिरा जिसमे 3 शिक्षकों की मौत हो गई। जबकि हादसा में घायल अन्य दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राजकीय इंटर कॉलेज सारी में नियुक्त शिक्षक पदमपुर कोटद्वार निवासी जयवीर सिंह अपनी कार से स्कूल जाने के लिए निकले थे। 

वहीं उत्तराखंड में तीसरा सड़क हादसा, ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हुआ है। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर ब्रह्मपुरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार हादसे में दो घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह 11.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक कार ब्रह्मपुरी के पास खाई में गिरी है। हादसे की सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने हादसे में घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाला।

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे। दुर्घटना में कार सवार संजीव सजवाण 40 पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी बैरगणी,कमांद, चंबा, टिहरी और रामदयाल 52 पुत्र बुद्धि दास निवासी चमोल गांव, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल की मौके पर मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *