सावधान! दिल्ली से परिवार संग उत्तराखंड घूमने आए पर्यटक की सहस्त्रधारा में नदीं में बहने से मौत

देहरादून : देहरादून के सहस्त्रधारा में नदी मं बहने से दिल्ली से परिवार संग उत्तराखंड घूमने आया एक पर्यटक की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम पसर गया है। परिवार की मौज मस्ती औऱ खुशियां मातम में बदल गई है। बीते दिन नैनीताल में भी एक पर्यटक की मौत हो गई थी जो की पत्नी संग गुरुग्राम से आए थे। उनकी कार पर बोल्डर गिर गया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दूसरा हादसा सहस्त्रधारा में हुआ है। आइटी पार्क चौकी पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम एक पर्यटक के सहस्रधारा में बहने की सूचना मिली। बताया कि ओमप्रकाश अरोड़ा पुत्र कंवरपाल अरोड़ा निवासी 1881 रानी बाग मुल्तानीमल दिल्ली अपने निजी वाहन से परिवार संग देहरादून घूमने आए थे। यहां सहस्रधारा नदी में नहाते समय व्यक्ति पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में पहुंच गया। पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सहस्रधारा नदी उफान पर थी। नदी में बह रहे व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाला। व्यक्ति को उसके स्वजन अपने वाहन से उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश अरोड़ा को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले रायपुर में भी एक पर्यटक नदी में बह गया था। इन दिनों भारी बारिश के कारण देहरादून की सभी नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों से नदी में न जाने की अपील की जा रही है। लेकिन, बाहरी राज्यों के पर्यटक पुलिस की अपील को हल्के में ले रहे और उसका खामियाजा पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। एसएसपी डा. योगेंद्र रावत ने सभी थाने-चौकियों को निर्देशित किया है कि नदी में नहाने जा रहे पर्यटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *