Big breaking : उत्तराखंड में कोरोना के बाद जीका वायरस को लेकर अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर बरपा और अब एक नए वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि हम बात कर रहे हैं जीका वायरस की। यूपी के कानपुर में जीका वायरस का कहर बरप रहा है। इसको देखते हुए अब उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। खास तौर पर देहरादून के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। यूपी के कानपुर में जीका वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 108 तक पहुंच गई है।

देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती का कहना है कि शुक्रवार को ही केरल के किसी कॉलेज के छात्रों का नई किस्म के वायरस से बीमार होने का पता लगा है। जिसमें मरीज को पेट संबंधी परेशानियां हो रही हैं। बताया कि देहरादून जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है और सतर्क रहने को कहा गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. राजीव दीक्षित ने बताया कि एक निजी अस्पताल में भर्ती 17 वर्षीय किशोरी में जीका से मिलते जुलते लक्षण मिले थे। उसकी जांच कराई गई है औऱ सैपल दिल्ली भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि केरल और कानपुर आदि जगह से आने वाले मरीज जिनमें इस तरह के लक्षण दिखाई दें और वह ओपीडी में आते हैं तो ऐसे मरीजों का नाम, पता और मोबाइल नंबर जरूर नोट करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मरीजों की मॉनीटिरिंग की जा सके। साथ ही अगर उन्हें भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया जाए। आम जनमानस से भी सीएमओ ने अपील की है कि अगर किसी तरह का बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत और पेट में गड़बड़ी जैसे लक्षण हों तो बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा न लें।

बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें
न ही बिना डॉक्टर की सलाह के दवा की दुकान से कोई दवा लें। विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने और जरूरी जांचें कराने के बाद ही डॉक्टर की सलाह पर दवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *