बड़ी खबर : मेडिकल कॉलेज के 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव, केंद्र ने 13 राज्यों को लिखी चिट्ठी

एक बार फिर से देश में कोरोना कहर बढ़ने लगा है। उत्तराखंड में बीते दिनों 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया। तो वहीं बता दें कि कर्नाटक के धारवाड़ में एक मेडिकल कॉलेज के 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसडीएम मेडिकल कॉलेज में कुल 400 छात्र हैं, जिनमें से 300 का टेस्ट हुआ है. कोरोना विस्फोट होने के बाद कॉलेज की बिल्डिंग के साथ साथ 2 हॉस्टल को भी सील कर दिया गया है.

वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्‌ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती संख्या पर चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चिट्‌ठी में पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगर टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा. राज्यों से ये भी कहा गया है कि वो एंटीजन टेस्ट की बजाय RT-PCR टेस्ट पर फोकस करें.

केंद्र सरकार ने जिन राज्यों को चिट्ठी लिखी है वो हैं पश्चिम बंगाल, गोवा, जम्मू और कश्मीर, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *