बड़ी खबर : दुष्कर्म की सजा से बचने के लिए की शादी, फिर दिल्ली से नैनीताल लाकर कर दी हत्या, सड़ागला शव बरामद

नैनीताल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि दिल्ली से पत्नी को घूमने के बहाने नैनीताल लाए पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला का शव डेढ़ महीने बाद नैनीताल से ही बरामद किया गया। बीते दिन जब इस मामले का खुलासा हुआ मृतक के परिजन हैरान रह गए। जानकारी मिली है कि दुष्कर्म की सजा से बचने के लिए आरोपी ने उससे शादी की थी और नैनीताल लाकर उसकी हत्या कर दी। शव नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग के एक कलमठ के नीचे फेंक दिया। दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है। आरोपी उधमसिंह नगर का रहने वाला है।

महिला के मोबाइल की आखिरी लोकेशन 12 जून को नैनीताल में मिली

मिली जानकारी के अनुसार चाणक्य पैलेस, डाबरी द्वारिका, नई दिल्ली निवासी डालीराम ने 15 जून को द्वारका थाने में अपनी 26 साल की बेटी बबीता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बबीता के परिवार वालों ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी। जांच में महिला के मोबाइल की आखिरी लोकेशन 12 जून को नैनीताल में मिली। इसके बाद पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। दूसरी ओर सोमवार को दिल्ली पुलिस टीम की गुमशुदा महिला की खोज केलिए पति राजेश को लेकर नैनीताल पहुंची थी। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पत्नी की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की बात कुबूल ली। नैनीताल और दिल्ली पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरु किया।

डेढ़ महीने बाद सड़ा-गला शव बरामद

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तल्लीताल पुलिस के साथ सर्च अभियान शुरू किया। हत्यारोपी के निशानदेही पर हल्द्वानी मार्ग स्थित नैना गांव क्षेत्र के एक कलमठ से महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में महिला के पति तिलियापुर शक्तिफार्म यूएस नगर निवासी राजेश राय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मॉल में करते थे दोनों काम

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही रहता था। दोनों एक ही मॉल में काम करते थे। दोनों की इस दौरान नजदीकियां बढ़ गई और दोनों के प्रेम संबंध शुरु हो गए। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। वहीं उस वक्त युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया और पुलिस थाने में शिकायत की। फिर दोनों के बीच समझौता हो गया और 8 महीने पहले राजेश ने बबीता से शादी कर ली। वो शादी से खुश नहीं था।उसने बबीता से शादी कर नैनीताल घुमाने लाया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने जुर्म कुबूल लिया. एसओ विजय मेहता ने बताया कि आरोपित युवक को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *