बड़ी खबर : उत्तराखंड में भी उठी बगावती सुर की सुगबुगाहट, दो बड़े नेता थाम सकते हैं भाजपा का दामन

देहरादून : चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए झटके भरी खबर है। जी हां खबर है कि कांग्रेस के दो बड़े नेता बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल फिर चर्चा में है. उत्तर प्रदेश और गोवा में कई नेताओं के इधर उधर होने की सुर्खियों के बीच उत्तराखंड में भी ये ट्रेंड थमा नहीं है. अब कांग्रेस की महिला विंग की प्रमुख सरिता आर्य के पार्टी बदलने की चर्चाएं गर्म हैं. आर्य ने शुक्रवार रात बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की. करीब एक घंटे चली ये मुलाकात जोशी के डालनवाला स्थित गेस्ट हाउस में हुई. इस दौरान पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि किशोर उपाध्याय के साथ बीजेपी आर्य को जोड़कर कांग्रेस को दोहरा झटका दे सकती है, लेकिन कहानी में मोड़ और भी हैं.

वहीं बता दें कि किशोर उपाध्याय को बीते दिन पार्टी सभी जिम्मेदारियों से हटा चुकी है। और वो पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इस वजह से किशोर बड़ा निर्णय ले सकते हैं। खबर है कि किशोर के इशारों पर सरिता भी कांग्रेस से बगावत कर सकती है।

आखिर क्यों है सरिता आर्य पार्टी से नाराज

नैनीताल सीट पर बीजेपी से विधायक रहे संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी के बाद से ही सरिता आर्य नाराज़ हैं. 2012 से 2017 तक नैनीताल सीट से कांग्रेस टिकट पर विधायक रह चुकी सरिता आर्य की दावेदारी इस बार मज़बूत थी, लेकिन संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी के बाद से उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है. पिछले हफ्ते नैनीताल सीट से ही कांग्रेस नेता और टिकट के दावेदार हेम आर्य ने भी बीजेपी जॉइन की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *