ब्रेकिंग : कॉर्बेट पार्क में सफारी का मजा लेना अब पड़ेगा महंगा, जानिए कितना बढ़ेगा किराया

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि दिवाली से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने इसमे राहत दी। तेल के बढ़ते दामों को देखते हुए कॉर्बेट पार्क की सफारी को भी महंगा करने की तैयारी है। जी हां बता दें कि 15 नवंबर के बाद विभिन्न जोनों में डे-विजिट का किराया 2200 से बढ़ाकर 2500 से 2800 तक किया जा सकता है। वहीं रात को आराम करने वाले पर्यटकों की जिप्सियों का चार्ज 4800 से बढ़ाकर 6500 रुपये करने की तैयारी है। जिप्सी एसोसिएशन ने भी पार्क प्रशासन को पत्र भेज कर जल्द किराया बढ़ाने की मांग की है।

आपको बता दें कि हर साल बाहरी राज्यों के लोग कार्बेट पार्क में जंगली जानवरों का दीदार करते हैं। पार्क के अंदर बने गेस्ट हाउसों में सैलानियों के लिए रात में आराम करने की भी व्यवस्था है। डे-विजिट व रात विश्राम को पर्यटक जिप्सियों से पार्क के अंदर जाते हैं। इसके लिए पार्क प्रशासन ने 300 से अधिक जिप्सियां पंजीकृत की हैं। पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ने से जिप्सी चालकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। 

कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएयशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना ने बताया कि लंबे समय से जिप्सी चालक किराया बढ़ाने की मांग करते आए हैं। इस बार पार्क प्रशासन किराया बढ़ाने की तैयारियों में हैं। बीते दिनों हुई बैठक में अफसरों व पदाधिकारियों में सहमति भी बन गई है। आदेश आने बाकी हैं। वहीं पार्क के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि किराया बढ़ाने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। आदेश आते ही किराया बढ़ाया जाएगा। पार्क सूत्रों की माने तो 15 नवंबर के बाद कॉर्बेट का सफर महंगा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *