हल्द्वानी के हिमांशु ने बढ़ाया प्रदेश का मान, CDS परीक्षा में हासिल की पहली रैंक, जल्द बनेंगे सेना में अफसर

उत्तराखंड में रहने वाले हर परिवार और गांव से एक फौजी जरूर निकाल कर देश की रक्षा कर रहा है। उत्तराखंड के युवाओं में आज भी सेना में जाने को लेकर दिल में जज्बा और जोश है। आए साल युवा फौज की भर्ती के लिए ट्राई कर रहे हैं और साथ ही सीडीस की परीक्षा भी दे रहे हैं। उत्तराखंड के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बदौलत अपने प्रदेश का नाम का नाम देश भर में रोशन किया है हाल ही में यूपीएससी का परिणाम आया था जिसमें उत्तराखंड के कई युवकों युवतियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया वहीं अब सीरियस के परीक्षा में भी उत्तराखंड के युवक दबदबा रहा है।

जी हां बता दें कि हल्द्वानी में निजी कंपनी में चालक के पद पर तैनात कमल पांडे के बेटे हिमांशु पांडे ने सीडीएस परीक्षा में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है, उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी 2017 से शुरू कर दी थी। हिमांशु ने पहली ही कोशिश में दो परीक्षाएं पास कीं लेकिन तीसरे चरण में मेडिकल में अनफिट हो गए थे।हिमांशु ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर से पास की। उसके बाद उन्होंने द्वाराहाट में विपिन त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया।उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के समय उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिली।

बता दें कि हिमांशु की बड़ी बहन भावना अहमदाबाद में एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर हैं। छोटा भाई योगेश बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता दीदी और दोस्तों को दिया है। डेढ़ साल की ट्रेनिंग के लिए वह अब इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *