उत्तराखंड की बड़ी खबर : इस दिन अवकाश घोषित, नहीं कटेगा वेतन

चंपावत : उत्तराखंड से बड़ी खबर है।  इस बात से हर कोई वाकिफ है कि चंपावत में 31 मई को उपचुनाव है और इसी के चलते 31 मई को अवकाश घोषित किया है।

आपको बता दें कि सीएम धामी चंपावत से चुनाव लड़ रहे हैं. क्योंकि वह विधानसभा चुनाव में खटीमा से चुनाव हार गए थे। कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद कापड़ी ने उनको मात दी थी और जीत हासिल की थी।

हार के बावजूद पुष्कर सिंह धामी को पार्टी ने मुख्यमंत्री घोषित किया है। अब ऐसे में पुष्कर सिंह धामी 6 महीने के अंदर किसी भी सीट से उपचुनाव जीतना अनिवार्य है तभी वो इस पद पर बने रहेंगे। वहीं अब 31 मई को चंपावत में उपचुनाव है जिसको देखते हुए इस दिन अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 31 मई को चम्पावत में सभी संस्थान, उद्योग, शासकीय, अशासकीय कार्यालय, अद्र्ध-निकाय, कारखानों में अवकाश रहेगा। अगर कोई व्यक्ति चम्पावत विधानसभा का मतदाता है लेकिन वह निर्वाचन क्षेत्र बाहर कार्यरत है, उसे भी मतदान के लिए उक्त दिन के वेतन के साथ अवकाश मिलेगा। मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र का उपयोग होगा। जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है वह आधार कार्ड बैंकों और डाकघरों द्वारा फोटो संलग्न पासबुक मनरेगा जॉब कार्ड श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किया हुआ स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट फोटो संलग्न पेंशन दस्तावेज इत्यादि द्वारा भी मतदान कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *