स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 33 छात्र पॉजिटिव, किसी में नहीं दिखे थे कोई लक्षण

देश में कोरोना का कहर कम होने के बाद स्कूल कॉलेज खोल दिए गए हैं लेकिन कोविड गाइडलाइन के तरत। वहीं बाजार पूरी तरह से खुल गए हैं। व्यापार चल रहा है.इस बीच लोग बेपरवाह हो चले हैं। स्कूल खोलने के बाद लगातार स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। ताजा मामला कर्नाटक के कोडगू जिले का है जहां एक स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। इस स्कूल में 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैल गई।

हैरानी की बात ये है कि किसी भी छात्र में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। सभी छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी निगरानी की जा रही है।इसके बाद कोडगु जिले के उपायुक्त डॉ बीसी सतीश ने स्कूल का दौरा किया।

मिली जानकारी के अनुसार 270 में से 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बाकी छात्रों को आइसोलेट होने को कहा गया है। मामला कर्नाटक के मदिकेरी में जवाहर नवोदय विद्यालय का है। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने कहा है कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है।पॉजिटिव पाए गए अधिकांश छात्र एसिम्पोटमैटिक हैं। अब स्कूल के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में भी कर्नाटक का एक कॉलेज करोना हॉटस्पॉट बन गया था। यहां कोलार में केजीएफ कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 32 छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे।

कर्नाटक में कोविड-19 से संबंधित एहतियात और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए सोमवार से पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, हालांकि शहर में तथा राज्य के विभिन्न स्थानों पर कई निजी स्कूलों ने दीपावली के बाद छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है। कई स्कूलों ने छात्रों का स्वागत करने के लिए परिसरों और कक्षाओं को सजाकर विशेष इंतजाम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *