6 दिन बाद भी नहीं संभाली IAS दीपक रावत ने निदेशक की कुर्सी, मिल सकती है जिलाधिकारी की कमान, सीएम से हरी झंडी मिलने का इंतजार

देहरादून : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 19 जुलाई को राज्य में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादला किए थे। लगभग सभी अफसरों ने अपना पदभार संभाल लिया है लेकिन एक देश के चर्चित आईएएस हैं जिन्होंने तबादला आदेश जारी होने के 6 दिन बाद भी अपना पदभार नहीं संभाला है। वह यह पदभार संभाला नहीं चाहते हैं और वह अपनी जिद पर अड़े हैं जिसके बाद बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनका तबादला किया जा सकता है और उनको बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सिर्स सीएम से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

जी हां हम बात कर रहे हैं दीपक रावत की जो की देश के सबसे शुमार आईएएस में शामिल है। दीपक रावत की वीडियो में लाखों लाइक और कमैंट्स आते हैं। अपने ताबड़तोड़ एक्शनों के लिए दीपक रावत पूरे देश में फेमस हैं लेकिन वो अब एक बार फिरसे चर्चाओं में आ गए हैं वो भी अपना पदभार ग्रहण ना करने को लेकर।

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 19 जुलाई को बंपर आईएएस अधिकारियों के तबादले किेए थे लेकिन अब ऐसी खबर सामने आई है जिससे साफ है कि कैसे अधिकारी सरकार के आदेश की धज्जियां उडा़ रहे हैं। उत्तराखंड में हमेशा से अफसर शाही सरकार पर भारी पड़ी है। कई ऐसे मौके आए जब अधिकारियों ने मंत्री-विधायकों की बेकदरी की। कई मंत्रियों विधायकों ने इसकी शिकायत भी की। वहीं सीएम बनने के बाद सीएम धामी ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि अपना अड़ीयल रवैया बदल ले। लेकिन अब चर्चित आईएएस की ज्वॉइनिंग न करने पर एक बार फिर से बवाल मच रहा है।

बता दें किआईएएस अधिकारी दीपक रावत को ऊर्जा निगमों में प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया लेकिन आदेश जारी होने के 6 दिन बाद भी उन्होंने अब तक प्रबंध निदेशक पद पर जॉइनिंग नहीं ली है खबर है कि दीपक रावत इस पद पर काम नहीं करना चाहते जिसके बाद यूपीसीएल पर्टिकुलर उरेडा में प्रबंध निदेशक पद पर किसी नए चेहरे को लेकर तलाश शुरू हो गई है। दीपक रावत के ज्वॉइन न करने पर हरक सिंह रावत का भी नाम सामने आ रहा है। क्या दीपक रावत ज्वॉइन नहीं करना चाहते या हरक सिंह रावत ने उन्हें रोका है? क्योंकी खबर है कि हरक सिंह रावत तबादले के पक्ष में नहीं थे।

खबर थी कि हरक सिंह रावत ना केवल ऊर्जा विभाग में सौजन्या को लाए जाने से नाराज हैं बल्कि प्रबंध निदेशक के तौर पर दीपक रावत की नियुक्ति भी उनकी नाराजगी की वजह मानी गई खबर है कि आईएएस दीपक रावत भी प्रबंध निदेशक पद पर नहीं रहना चाहते माना जा रहा है की एमडी पद पर हरक सिंह विभागीय अधिकारियों में से किसी को लाना चाहते हैं इसलिए उनकी नाराजगी बनी हुई थी।

वही बता दें कि 6 दिन बाद जॉइनिंग ना करने के बाद शासन एक बार फिर उनका तबादला कर सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दीपक रावत को जिला अधिकारी का पदभार सौंपा जा सकता है जो लगभग तय है केवल सीएम से हरी झंडी मिलनी बाकी है। अभी यह खबर नहीं है कि उन्हें किस जिले का भार सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *