केदारनाथ में खोए मां के जिगर के टुकड़े, उत्तराखंड पुलिस ने मिलाया, बच्चों को सीने से लगाकर बिलख-बिलख कर रोई मां

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है. अब तक 1 0 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में भगवान के दर्शन कर चुके हैं। वहीं सबसे अधिक भीड़ केदारनाथ में देखी जा रही है जिसका खामियाजा भी  कभी कभी किसी को भुगतना पड़ रहा है।

जी हां बता दें कि बीते दिन कुछ ऐसा हुआ कि एक मां के आंसू तब तक नहीं थमे जब तक उसके जिगर के टुकडे़ मिल नहीं गए जैसे ही उनके बच्चे मिले उसने उनको सीने से लगा लिया।

दरअसल महाराष्ट्र से एक परिवार श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये हुए थे। परिवार में दो छोटे बच्चे, जो बिल्कुल हमशक्ल थे, गौरीकुण्ड घोड़ा पड़ाव क्षेत्र में अत्यंत परेशानी की दशा में भटक रहे थे। ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों को स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था कि, इनके साथ कोई जिम्मेदार तो दिखाई नहीं दे रहा, कहीं कुछ बात न हो। बच्चों से बात की गयी तो इनके द्वारा अपना नाम क्रमश: प्रियांश और प्रिंस बताया गया और रोने लगे।
यह जानकारी जैसे ही श्री केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्था के संचालन के लिए आये अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, को ज्ञात हुई, उनके द्वारा तुरन्त बच्चों को दिलासा दिया गया कि आपके मम्मा पप्पा को अभी आपके पास लेकर आ रहे हैं। हालांकि ये दोनो बच्चे मात्र 8-9 साल की उम्र के थे तो अपने माता-पिता के हुलिए के बारे में ज्यादा नहीं बता पा रहे थे। इनकी परेशानी को दूर करने यानि बच्चों के माता-पिता को तलाश करने हेतु अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया। गौरीकुण्ड पुलिस टीम द्वारा द्वारा समस्त यात्रा मार्ग में स्थापित पुलिस चेक पोस्ट से सम्पर्क स्थापित किया गया किन्तु फिर भी सफलता नहीं मिल पाई।

इस पर अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह के निर्देश पर दो पुलिस टीमें उक्त बालकों के माता-पिता की तलाश हेतु भेजी गई टीमों द्वारा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का पैदल भ्रमण कर लगभग 4 घंटे पश्चात उक्त बालकों के माता-पिता को ढूंढ निकाला व बालकों को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
अपने बालकों को सुरक्षित पाकर मां के भावों को शब्दों में बयां नही कर सकते। बरबस यूं ही आभार प्रकट किया कि आप लोग नहीं होते तो क्या होता। गौरीकुण्ड पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र से आये इस परिवार को श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया।
इस सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक अमित मोहन ममगाईं, आरक्षी सन्दीप झिंक्वाण सहित गौरीकुण्ड में नियुक्त पुलिस बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *