एक बार फिर से उत्तराखंड की अफसरशाही में हो सकता है बड़ा फेरबदल, बदल सकते हैं इन जिलों के डीएम

देहरादून : उत्तराखंड में एक बाऱ फिर से अफसरशाही में बदलाव हो सकता है। कहा जा रहा है कि आज कल तक डीएम भी बदल सकत हैं। सुगबुगाहट है कि आज या कल में तबादले का आदेश भी जारी हो सकता है। सीएम धामी एक बार फिर से अफसरशाही में बदलाव कर सकते । सूत्रों के हवाले से खबर है कि बड़ी जनसख्या वाले जिले देहरादून हरिद्वार के डीएम भी बदले जा सकते हैंष

आपको ज्ञात होगा कि जब से नए सीएम कुर्सी पर बैठे हैं तब से कई अफसरों के तबादले हो चुके हैं। बीते दिन कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार को बनाया गया और सबको चौंका दिया। इसी के साथ कई अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया जा सकता है। खबर है कि कई जिलों से लंबे समय से तैनात अधिकारियों को बदला जा सकता है या उनके कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जा सकता है। इससे पहले सीएम ने मुख्य सचिव को बदला और लापरवाह-अकड़ू अधिकारियों को चेतावनी दी कि वो अपना व्यवहार सुधार लें। खबर है कि शासन में अधिकारियों के तबादले की लिस्ट लगभग फाइनल हो चुकी है लिस्ट में 10 से 15 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। खबर है कि हरिद्वार देहरादून जैसे जिलों के अधिकारी हटाए जा सकते हैं। खबर है कि आज कल में लिस्ट जारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *