केदारनाथ में बोले पीएम मोदी-मैं यहां जब भी आता हूं कण-कण से जुड़ जाता हूं, दी करोड़ों की सौगात

केदारनाथ : सुबह करीबन 7.30 बजे पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां सीएम, राज्यपाल समेत पू्र्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष ने पीएम मोदी का स्वागत सत्कार किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पहुंचे पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की।

इसके बाद पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण भी किया। वह कुछ देर के लिए यहां ध्यान पर बैठे। इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्याें का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कुछ पुनर्निर्माण कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में पीएम मोदी ने करीब चार सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जय बाबा केदार’ के जयकारों के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति की व्यापकता का आलौकिक दृश्य है। उन्होंने देश के सभी साधु-संतों को प्रणाम किया। कहा कि भारत की महान ऋषि परंपरा है। कहा सभी का नाम लूंगा तो एक हफ्ता लग जाएगा। मैं यहां जब भी आता हूं कण-कण से जुड़ जाता हूं। कहा कि गरुड़चट्टी से मेरा पुराना नाता है। कहा कि गाेवर्धन पूजा के दिन मुझे केदारनाथ दर्शन का सौभाग्य मिला है। केदारनाथ में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *