रुड़की breaking : शराब तस्करी का गजब तरीका, ट्रैक्टर को बना दिया ठेका, वीडियो हुआ वायरल

रुड़की :उत्तराखंड में नशे कारोबार और नशा खोरी बढ़ती जा रही है। नशा तस्करी के लिए तस्कर क्या हथकंडे अपना रहे हैं ये देख हर कोई हैरान है।तस्करी का अनोखा तरीखा दिखा रुड़की में भी, जहां ट्रेक्टर के जरिए शराब तस्करी किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जी हां बता दें कि कोरोना के चलते शराब की बिक्री सीमित समय के लिए सुचारू की गई लेकिन तसक्र कैसे ना केसै कर शराब की बिक्री कर मुनाफा कमा रहे हैं। उनके लिए समय सीमा नहीं है। जी हां ये शराब का ठेका किसी दुकान या मकान में नही है बल्कि एक ट्रेंक्टर मे संचालित होता है, जहां शराब के शौकीनों को किसी भी समय शराब उपलब्ध हो जाती है। दरअसल मंगलौंर के उदलहेड़ी गांव स्तिथ देशी शराब के ठेके के बाहर अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में शराब बेचने वाला व्यक्ति पहले ग्राहक से पैसे लेता है उसके बाद ट्रेंक्टर में छिपाकर रखी शराब ग्राहक को देता है। वीडियो वायरल के बाद अधिकारी मामले का संज्ञान लेने की बात भी कह रहे है।


वहीं इस प्रकरण पर रुड़की ए,एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि वीडियो के माध्यम से मामला सामने आया है, जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *