उत्तराखंड VIDEO : सूबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, पत्नी लिपटकर बोली-बेटों को भेजूंगी सेना में

टिहरी : देश रक्षा में अपने प्राण गंवाने वाले जनपद टिहरी की विधानसभा नरेंद्रनगर के खाडी रामपुर के सूबेदार शहीद अजय रौतेला का पार्थिव शरीर एम्स ऋषिकेश से सड़क मार्ग से होते हुए आज भारी बारिश के बीच उनके घर रामपुर गांव लाया गया। पार्थिव शरीर पहुंचने की खबर सुनते ही सुदूर गांव से लोगों का हुजूम खाड़ी बाजार में उमड़ पड़ा। सभी ने नम आंखों से देश पर बलिदान होने वाले शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि शहीद जवान के दो बेटे हैं जिनका सपना है कि वो अफसर बनकर देश की रक्षा करेंगे। पत्नी भी पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर और चूमकर बोली कि दोनों बेटों को वो अफसर बनाकर सेना में भेजेंगी और पति का सपना पूरा करेंगे।

आपको बता दें कि खाड़ी से कुछ किलोमीटर दूर रामपुर गांव के नजदीक जैसी ही शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा, परिजनों की चीखने- चिल्लाने की आवाज से समूचा वातावरण बेहद गमगीन हो चला था,शहीद अजय रौतेला की पत्नी, बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था, इतना ही नहीं तीनों रोते-बिलखते शहीद के पार्थिव शरीर से लिपट गए, शहीद के परिजनों को संभालना ऐसे माहौल में बड़ा मुश्किल हो रहा था, माहौल इतना गमगीन था कि कोई भी, अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था,लोग परिजनों को ढाढस देते नजर आ रहे थे।

इस मौके पर क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल,क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, शहीद के चाचा हरपाल सिंह रौतेला,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट,,ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी, नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती,पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी, उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर- देवेंद्र सिंह नेगी,पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र चमोली, एसएचओ प्रदीप पंत सहित क्षेत्र की असंख्य लोगों ने देश के लिए कुर्बान हुए वीर सैनिक अजय रौतेला के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शहीद अजय सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर सेना के मेजर चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में यहां लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *