हरिद्वार VIDEO : प्रदेश प्रभारी के सामने ही भिड़े नेता और उनके समर्थक, जमकर फेंकी कुर्सियां, हाथ किए साफ

हरिद्वार : हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय कार्यालय में सोमवार को बड़ा हंगामा हुआ। टिकट को लेकर टिकट दावेदारों और उनके समर्थक आपस में ही भिड़ गए वो भी प्रदेश प्रभारी के सामने ही। इससे मौके प र अफरातफरी मच गई। इस दौरान खूब कुर्सियां एक दूसरे पर फेंकी गई और जमकर एक दूसरे पर हाथ साफ किए गए। इस दौरान बसपा नेताओं ने एक दूसरे पर टिकट आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। घटना के वक्त बसपा के दोनों प्रभारी मेघराज जरावरे और शमसुद्दीन मौके पर ही थे।

मिली जानकारी के अनुसार जरावरे को अब तक के बनाए गए सभी प्रभारियों में संगठन की ओर से सबसे अधिक ताकत देकर भेजा गया है। बसपा के शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर सोमवार को डा. मेघराज जरावरे का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। इससे अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। बताया जा रहा है कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान आसन्न विस चुनाव के टिकट वितरण को लेकर भी चर्चा शुरू हुई। स्वागत समारोह के समापन से पहले कुछ विधानसभा सीटों से टिकट के प्रबल दावेदारों और अन्य दावेदारों के समर्थकों में कहासुनी हो गई। कार्यालय का माहौल गर्मा गया

बताया जा रहा है कि बसपा की 3 विधानसभाओं ज्वालापुर, भगवानपुर और झबरेड़ा में टिकट देने को लेकर वहां हंगामा हुआ। ये हंगामा मारपीट तक आ पहुंचा। इस बारे में जब बसपा नेता मोहम्मद शहजाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टी है और उसमें ऐसे छोटे-मोटे विवाद हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने विवाद से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह विवाद के समय मौके पर मौजूद नहीं थे। लेकिन पूरे मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे बसपा की बुरी तरह फजीहत हो रही है। बसपा के लोगों को सफाई देते नहीं बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *