देखिए VIDEO : नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा मेडिकल कॉलेज की रैगिंग का मामला, दीपक रावत को खास निर्देश

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ी खबर है। बता दें कि भले ही एंटी रैंगिंग कमेटी और कॉलेज प्रबंधन कॉलेज में किसी भी प्रकार की रैगिंग से इंकार कर रहा है लेकिन इसको लेकर हल्ला जारी है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अब हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज के रैगिंग का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।

हाईकोर्ट ने दो सप्ताह में कुमाऊं कमिश्नर और डीआइजी को इस मामले में कमेटी गठित करने का आदेश देते हुए दो सप्ताह में जांच कर इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने व उनको कॉलेज से बाहर करने के मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 मार्च तिथि नियत की है।

आपको बता दें कि इस मामले की जांच एंटी रैंगिंग कमेटी ने की थी और उन्होंने जांच कर कहा कि छात्रों ने अपने बाल इसलिए कटवाए क्योंकि उनके रुसी, बाल झड़ने संबंधित दिक्कतें हो रही थी। कमेटी ने कहा कि छात्रों ने पूछताछ में यही बताया कि बालों संबंधित समस्या होने पर उन्होंने सिर मुंडवाया है। लेकिन अब इस मामले को लेकर हाईकोर्ट गंभीर है और दीपक रावत को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

हल्द्वानी मेडिकल कालेज में 27 छात्रों का सिर मुड़वाकर कर उनके साथ रैगिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस वीडियाे को साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया गया है।#ragging #haldwani_medical_collage #High_court_uttarakhand pic.twitter.com/rCLMbJcEhS

— skand shukla (@skandshukla1) March 9, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *