बुझ गया घर का इकलौता चिराग, दोस्त के साथ नहाने गए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

हल्द्वानी:नदी में डूबने से हल्द्वानी निवासी एक युवक मौत हो गई। युवक पेश से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। यह घटना सोमवार की है। युवक अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए भुजियाघाट की तरफ गया था। वह नोएडा में नौकरी करता था और वर्क फ्रॉम होम की वजह से हल्द्वानी में था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सौंप दिया है।

मिलीजानकारी के अनुसार हल्दूपोखरा नायक देवलचौड़ निवासी अनिकेत रैक्वाल (25) पुत्र रिटायर्ड रसायन विज्ञान प्रवक्ता गोविन्द रैक्वाल सोमवार को घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान दोस्त के साथ नहाने का प्लान बना तो वह नदी में उतर गए। अनिकेत के साथ पड़ोसी दोस्त शिवम जोशी था। इस बीच अनिकेत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस पर उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग नदी की तरफ दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद अनिकेत को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार इकलौते बेटे को खोने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक की बहन का रो रो कर बुरा हाल है.. मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज ने बताया कि पेट में पानी घुसने से युवक की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *