शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की आई शामत, लक्ष्मणझूला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है। इसी के साथ बाहरी राज्य से लोगों का आने का सिलसिला भी जारी है ।ऐसे में बाहरी राज्यों के पर्यटक गंगा किनारे और पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं लेकिन अब इनकी खैर नहीं है। बता दें कि पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने इन पर शिकंजा कसने के लिए मिशन मर्यादा अभियान चलाया हुआ है।
लक्ष्मणझूला पुलिस ने “मिशन मर्यादा” के तहत शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों का चालान किया। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में गंगा के किनारे स्थित घाटों तथा चेकिंग पॉइंट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गश्त और चेकिंग के दौरान बीते दिन लक्ष्मणझूला पुलिस ने दोबाटा तिराहा पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पत्ते
सुमित पुत्र भगवान सिंह निवासी महिपाल दिल्ली उम्र 27 वर्ष
कपिल पुत्र श्री वीर सिंह निवासी महिपालपुर दिल्ली उम्र 28 वर्ष
आशीष कुमार पुत्र अनिल कुमार गोला निवासी महिपालपुर दिल्ली उम्र 32 वर्ष
रोहित पुत्र सुनील कुमार निवासी महिपालपुर दिल्ली उम्र 36 वर्ष
मनोज कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी अजमेरी गेट दिल्ली उम्र- 30 वर्ष
पुलिस टीमः-
कांस्टेबल 384 बीरेंद्र कुमार कांस्टेबल जल पुलिस अनुराग
दीपक चौहान