उत्तराखंड कांग्रेस की पहली सूची में इन प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं शामिल, देखिए लिस्ट

देहरादून : कांग्रेस और भाजपा जल्द पहली सूूची जारी कर सकती है।  कांग्रेस की पहली सूची लगभग फाइनल हो चुकी है जिसमे 45 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगभग तय है। बता दें कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में संभावित ये नीचे दिए गए नाम शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस की संभावित पहली सूची
जिन 45 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो रही है उनमें यह नाम शामिल हैं और उनकी विधानसभा सीट।
रानीखेत से करण माहरा,
धारचूला से हरीश धामी,
जसपुर से आदेश चौहान,
पुरोला से मालचंद,
केदारनाथ से मनोज रावत,
जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल,
चकराता से प्रीतम सिंह,
सहसपुर से आयेंद्र शर्मा,
रुड़की से यशपाल राणा,
कर्णप्रयाग से सावित्री देवी मैखुरी,
धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट,
पुरोला से मालचंद,
नैनीताल से संजीव आर्य,
रामनगर से रणजीत रावत,
कालाढूंगी से महेश शर्मा,
अल्मोड़ा से मनोज तिवारी,
चंपावत से हेमेश खर्कवाल,
लोहाघाट से खुशाल सिंह,
कपकोट से ललित फर्स्वाण,
देवप्रयाग मंत्री प्रसाद नैथानी,
थराली से प्रो जीतराम,
बद्रीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी,
यम्केश्वर से शैलेंद्र रावत,
कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी,
हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी,
रानीपुर से संजय पालीवाल,
ऋषिकेश से शूरवीर सजवाण,
सहित करीब 45 प्रत्याशी है, जिनके नाम का ऐलान आज हो सकता है, जिस पर पार्टी के सभी बड़े नेताओं की सहमति बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *