यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 154 लोग, सरकार ने केंद्र को भेजी पहली लिस्ट, ये है हेल्पलाइन नंबर
उत्तराखंड सरकार ने बीते दिनों यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की जानकारी जुटाने के लिए औऱ मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए. साथ ही हर जिले के डीएम और कप्तान को भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों की मदद करने के निर्देश दिए जिसके बाद जानकारी सामने आई कि यूक्रेन में 154 राज्यवासी फंसे हुए हैं। उत्तराखंड के लोगों की पहली लिस्ट विदेश मंत्रालय को उपलब्ध कराई गई है।
आपको बता दें कि गृह विभाग ने गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही सभी डीएम, एसएसपी को भी अपने- अपने जिलों से यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी लेने को कहा था। इस कारण दिनभर जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर व्यस्त रहे, सर्वाधिक व्यस्तता देहरादून में 112 के मुख्यालय में रही, यहां 83 कॉल दर्ज की गई।
शुक्रवार देर शाम अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि ऐसे 154 उत्तराखंडवासियों की पहली लिस्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा और भी लोगों ने अपने परिजनों के युद्धग्रस्त देश में फंसे होने की जानकारी दी है।