मेरिट के आधार पर की जाएगी 1564 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती
देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग सेवा संशोधन नियमावली 2022 जारी हो चुकी है। मंगलवार को सचिव स्वास्थ्य ने उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग सेवा संशोधन नियमावली 2022 को जारी कर दिया है। इस साल प्रदेश में 1564 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। जो कि मेरिट के आधार पर की जाएगी। जारी की गई नियमावली के मुताबिक सिर्फ इस साल ही नर्सिंग अधिकारी के रिक्त पदों को मेरिट के आधार पर भरा जाएगा।
मेरिट को उम्मीदवार की डिग्री, डिप्लोमा में प्राप्त हुए अंकों और आरक्षण रोस्टर के आधार पर तैयार किया जाएगा।इस भर्ती के 80 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों से और 20 प्रतिशत पद पुरुष उम्मीदवारों से भरे जाएगा। भर्ती के लिए विज्ञप्ति चयन बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही विभिन्न माध्यमों से भी जारी की जाएगी।