बागेश्वर में जेएनवी के 17 बच्चे फूड प्वाजनिंग का हुए शिकार
बागेश्वर : जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 बच्चे रात में अचानक से बीमार हो गए। बच्चे अचानक से खाना खाने के बाद बीमार हो गए। बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हो रही थी। सुबह बच्चों की तबीयत में सुधार ना आने के कारण उनको बैजनाथ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों को फूड प्वाजनिंग की शिकायत है।
उपचार देने के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है। मिली जानकारी के मुताबिक फूड प्वाजनिंग की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने लिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बच्चों के काए गए भोजन के नमूने लेने के निर्देश दे दिए हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अधिकतर बच्चों को उनके अभइभावक अपने साथ घर ले गए हैं।