देहरादून ब्रेकिंग VIDEO : रानीपोखरी में टूटा दून-ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल, कई वाहन गिरे
देहरादून: लगातार हो रही बारिश के कारण नुकसान की खबरें सामने आ रही है। उत्तराखंड में कई सड़कें टूट गई हैं और बाधित हैं। नदी नाले उफान पर हैं। कई वाहन पानी में बह गए हैं। कई लोग बेघर हो गए हैं। कई लोगों ने अपना मकान खाली कर दिया है और सुरक्षित स्थान पर चल गए हैं। वहीं बड़ी खबर रानीपोखरी से है जहां देहरादून जिले के ऋषिकेश में रानीपोखरी में बना पुल टूट गया। हादसे के दौरान पुल पर जा रहे वाहन भी नदी में गिर गए। कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह पुल एक साल पहले ही बनाया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राहत-बचाव की टीमें भी मौके पर पहुंचने लगी हैं। पुल टूटने से देहरादून से ऋषिकेश का मुख्य मार्ग का संपर्क कटा गया है। हैरानी इस बात की है कि इस पुल की एक साल पहले ही मरम्मत हुई थी जो की धड़ाम हो गया। बड़ा हादसा होने से टल गया।
वाहनों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश भेजा रहा है। पुल के टूटने के साथ ही यह सवाल भी उठने लगे हैं। गनीतम रही कि पुल तेजी से नहीं टूटा और जिस वक्त हादसा हुआ नदी का बहाव भी बहुत तेज नहीं था, जिससे लोगों की जान बच गई।