हरदा ने CM धामी को बताया खनन प्रेमी, PRO की बहाली पर उठाए सवाल, कहा-जल्द होगा दावेदारों के नाम का ऐलान
देहरादून : आज सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीसी कर भाजपा सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। हरीश रावत ने सीएम को खनन प्रेमी बताया और उनके पीआरओ को बहाल किए जाने पर सवाल खड़े किए। हरीश रावत ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का नंगा नाच खेले जाने का आरोप लगाया।
हरीश रावत ने कहा बैकडेट पर तबादले और राजनीतिक नियुक्तियां की गईं। चुनाव आयोग से शिकायत की गई और कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ हरीश रावतने आबकारी व तबादलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता में ये बात कही। हरीश रावत ने सीएम धामी को खनन प्रेमी बताया और उनके पीओरओ नंदन सिंह बिष्ट को बहाल किए जाने पर भी सवाल खड़े किए।
इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि 14 फरवरी को राज्य से भाजपा की विदाई निश्चित है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में राज्य का विकास ठप हो गया है। हरदा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था, भाजपा ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया। कांग्रेस को सत्ता सौंपकर राज्य में विकास के पहियों को चलाना चाहती है। हरदा ने कहा कि आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। आबकारी विभाग में करोड़ों रुपयों के खेल चल रहा है वो भी सरकार के आदेश पर। शिक्षा विभाग में आचार संहिता लगने के बाद भी ट्रांसफर हो रहे हैं।
हरीश रावत ने कहा कि जल्द कांग्रेस अपने दावेदारों के नामों का ऐलान करेगी। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा में भगदड़ मचेगी इसलिए भाजपा ने 21 के बाद दावेदारों के नाम का ऐलान करने का फैसला लिया।