VIDEO : मंत्री हरक सिंह रावत बोले, LOVE और WAR में सब जायज, मीडिया पर उठाए सवाल

मीडिया द्वारा पूछे गए राजनीति में भ्रष्टाचार के सवाल पर हरक सिंह रावत ने जवाब दिया कि राजनीति में पारदर्शिता होनी चाहिए लेकिन आप महाभारत और रामायण उठाकर देख लीजिए जिससे राजनीति की सारी सीख लेते हैं.. हरक सिंह रावत ने कहा कि राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद सब जायज है जिस तरह से प्यार और जंग में सब जायज है वैसे ही राजनीति में भी सब जायज है। यानी की मंत्री जी का कहना है क राजनीति मेें भ्रष्टाचारी सामान्य बात है।

हरक सिंह रावत ने मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मैं बहुत पहले से राजनीति के मैदान में हूं। मैने 1989 में एमएलए का चुनाव लड़ा फिर लगातार चुनाव लड़े आ रहा हूं लेकिन उस दौर में विज्ञापन तय नहीं होता था लेकिन अब मीडया ने निर्धारित कर लिया है कि अगर इतने का विज्ञापन नहीं दिया तो आपकी खबर नहीं छपेगी। हरक सिंह का कहा कि अगर कोई ईमानदार नेता हुआ तो उसकी तो खबर छपेगी ही नहीं। हरक सिंह रावत ने सीधे तौर पर राजनेताओं और मीडिया पर सवाल खड़े किए हैं। हरक सिंह के इस बयान से यही झलक रहा है कि अगर जो नेता ज्यादा दिख रहा है चाहे वो टीवी हो या होडिंग में हो वो मीडिया वालों को विज्ञापन देकर चमकते ैं। हरक सिंह ने कहा कि क्या होर्डिंग फ्री में थोड़ी लगते हैं और अगल लगते तो मैं भी अपनी फोटो लगवा देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *