नैनीताल breaking : कार के ऊपर बोल्डर गिरने से गुरुग्राम के पर्यटक की मौत, कटर से काटकर निकाला, पत्नी गंभीर रुप से घायल
नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र मंगोली के पास कार के ऊपर भारी भरकम बोल्डर गिरने गुरुग्राम के एक पर्यटक की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि दोनों पति पत्नी गुरुग्राम से नैनीताल घूमने आए थे। रास्ते में एक भारी भरकम बोल्डर उनकी कार पर आ गिरा जिससे युवक की मौत हो गई और महिला गंभीर रुप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती क्षेत्र मंगोली के पास बरसात के चलते पहाड़ों से लगातार बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। इन बोल्डरों का शिकार हुए गुड़गांव से नैनीताल घूमने आ रहे दंपत्ति। बता दें कि बीते दिन गुरुग्राम की दंपती अपनी कार से ( एच आर 26 सी डब्ल्यू 0789) नैनीताल की तरफ आ रहे थे तभी मंगोली के पास बड़ा बोल्डर उनकी कार के ऊपर आ गिरी। बोल्डर की चपेट में आने से गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी मीना तलवार गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही है अन्य वाहन चालकों द्वारा इसकी सूचना मंगोली चौकी को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची मंगोली व मल्लीताल पुलिस ने रेस्क्यू कर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के ऊपर गिरे पत्थरों को हटाया। इस दौरान मृतक हनुमंत तलवार गाड़ी बुरी तरह फंसे हुए थे जिन्हें कार को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया औऱ उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल ही जिला अस्पताल भेज दिया गया वहीं मृतक को मोर्चरी में रख दिया है।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आने से हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है जिनका जिला अस्पताल में उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है वही मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है..