इंटरनेट सेंशेसन बने उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा, मां का मुफ्त इलाज कराएगी केजरीवाल सरकार, आनंद महिंद्रा हुए फैन

देहरादून:सोशल मीडिया पर कौन कब स्टर बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ढाबे वाले बाबा से लेकर बचपन का प्यार गाना गाने वाला बच्चा आज सुपर स्टार बन गए। काचा बादाम गाना गाने वाला व्यक्ति हीरो बन गया है। इनमे एक नाम और जुड़ गया है वो है उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा का जो की नोएडा में नौकरी करता है और आर्मी की दौड़लगाता है। प्रदीप का एक वीडियो सोशल मीडिय पर ऐसा वायरल हुआ कि आज हर कोई उसका फैन बन गया है। बड़े ब़ड़े नेता, फिल्म स्टार से लेकर खिलाड़ी और बिजनसमैने प्रदीप के दिवाने बन गए हैं।

तीन दिन पहले तक अल्मोड़ा के चौखुटिया के रहने वाले प्रदीप महरा को कोई नहीं जानता था लेकिन एक रात और एक वीडियो ने उसकी जिंदगी बदल दी। चैनल वाले उसका इंटरव्यू लेने के लिए लाइन में लगे हैं. रात में कंधे पर बैग टांगे नोएडा में उसके दौड़ने का वीडियो वायरल हुआ तो देश-दुनिया से रिएक्शन आने लगे. उसके छोटे से किराए के कमरे पर मीडिया का जमावड़ा लग गया. हर कोई प्रदीप को अपनी तरह से मदद ऑफर करने लगा. वहीं अब प्रदीप के लिए अच्छी खबर है । जी हां बता दें कि प्रदीप की बीमार मां का मुफ्त इलाज होगा। इसका बीड़ा दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने उटा लिया है.

आपको बता दें कि प्रदीप ने ही जानकारी दी थी कि उनसकी मां कई बिमारियों से जुझ रही है। उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के लिए कई लाख का कर्जा ले चुका है. इसके साथ ही युवाओं को सेना भर्ती में मदद कराने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने भी प्रदीप के सामने बड़ी पेशकश की है. कर्नल कोठियाल की पेशकश प्रदीप को उसका सपना पूरा कराने में मदद कर सकती है. दरअसल प्रदीप नोएडा की सड़कों पर रात में 10 किलोमीटर की जो दौड़ लगाता है वो सेना में भर्ती होने की तैयारी के लिए है. गरीब घर का ये बेटा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता है. कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदीप को जनरल बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन कैंप में निशुल्क सेना भर्ती की ट्रेनिंग देने की पेशकश की है.

Unmatched Dedication by this boy. @anandmahindra sir any ways we can help this boy. Truly inspired by this boy Excellent#dedication #Inspiration pic.twitter.com/vwSlCxFBM9

— Bhavin Gala (@bhavingala2) March 20, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!