रुड़की ब्रेकिंग : कौमा में घायल किसान, अन्नदाताओं का फूटा पुलिस के खिलाफ गुस्सा, CO दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे
रुड़की : रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र से बड़ी खबर है। बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रामपुरा गांव के किसानों ने झबरेड़ा पुलिस के खिलाफ हल्लाबोल किया और सीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हमला किया और न्याय की गुहरा लगाई।
आपको बता दें कि बीती 10 नवम्बर को चार खनन माफिया दबंगों द्वारा एक किसान की बेरहमी से पिटाई की गई थी । दबंग खनन करने किसानों के खेत में आए थे। जब इसका किसानों ने विरोध किया तो लाठी डंडे औऱ रोड़ से किसानों की पिटाई की गई थी जिसमे जो किसान गंभीर रुप से घायल हुए थे। वहीं बुरी खबर ये है कि एक किसान जिंदगी औऱ मौत के बीच जंग लड़ रहा है। घायल किसान कौमा में चला गया है। इससे गांव वालों में रोष है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि घटना को 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं औऱ कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसान दबंगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं और सीओ दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।