दिल्ली से देहरादून आए RSS नेता एक हफ्ते से लापता, आखिरी बार देखा गया था यहां, मुकदमा दर्ज
देहरादून : नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता सुकुमार सत्यनारायण कारे करीब एक हफ्ते से लापता हैं। पुलिस के अनुसार, कारे को आखिरी बार देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में देखा गया था, जहां वह कुछ दिनों के लिए रुके थे। खरे 8 दिसंबर को शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से देहरादून के लिए निकले थे। जब वह दून नहीं पहुंचे तो उनके लापता होने को लेकर आरएसएस के पदाधिकारियों ने रेलवे पुलिस से संपर्क किया और देहरादून में मामला दर्ज कराया गया।
जांच में पता चला कि संघ के संगठन मंत्री रहे 64 वर्षीय कारे देहरादून की जगह ट्रेन से हरिद्वार उतरकर देवप्रयाग चले गए। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), देहरादून के स्टेशन हाउस ऑफिसर टीएस राणा के अनुसार, कारे ने हरिद्वार में ट्रेन से उतरकर देवप्रयाग के लिए एक बस ली। जांच के दौरान, आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता सुरेश कोटियाल ने पुलिस को बताया कि देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में मौजूद कारे ने उससे पूछा कि वह ऋषिकेश के लिए बस कहां से लाएगा।
इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम ऋषिकेश पहुंची। कारे का पता लगाने के लिए शहर में तलाशी अभियान जारी है। जानकारी मिली है कि 8 दिसंबर को उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किसी के खाते में 25,000 रुपये ट्रांसफर किए थे। फिर 10 दिसंबर को किसी और ने कारे के बैंक खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने कारे की तलाश तेज कर दी है।