तमंचा लहरा कर लोगों को दिखा रहा था अपना रुतबा, हरिद्वार की खानपुर पुलिस ने सिखा दिया सबक
हरिद्वार : आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ युवक तमंचा लहरा कर अपना वीडियो वायरल कर रहे हैं और लोगों में अपना खौफ पैदा करने की और अपना रुतबा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस पर लगातार पुलिस लगाम लगा रही है। हरिद्वार पुलिस की सोशल मीडिया पर तीखी नजर है और इसी के तहत पुलिस ने एक और कार्रवाई की है।
बता दें कि 12 जून को थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुई थी, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उक्त व्यक्ति की तलाश में प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर उप निरीक्षक नवीन चौहान मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र में मामूर थे।12 जून की शाम डेरियो गांव से खानपुर की ओर जाने-वाले रास्ते में एक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ | पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम विनीत पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम डेरियो,थाना खानपुर जनपद हरिद्वार बताया, हश्व कायदा हिरासत में लेकर थाने पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है |
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता
विनीत पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम डेरियो थाना खानपुर उम्र 20 वर्ष
बरामदगी
एक तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम
1:-अरविंद रतूड़ी, थानाध्यक्ष खानपुर
2:-एसआई नवीन चौहान प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर
3:-कॉन्स्टेबल सुनील थाना खानपुर