उत्तराखंड में 3 बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान, वोटिंग में ये जिला सबसे आगे,यहां हुआ 60 प्रतिशत मतदान
देहरादून l उत्तराखंड में आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। 3बजे तक उत्तराखंड में 49.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बात करें वोटिंग प्रतिशत की तो इसमे सबसे आगे उधमसिंह नगर जिला है। उधम सिंह नगर में अब तक 55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बात करें सीट की तो चकराता में सबसे ज्यादा प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि चकराता में 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं बात करें सीएम धामी की विधानसभा सीट खटीमा की तो वहां 54 प्रतिशत मतदान हो चुकी है।
मतदान प्रतिशत में अब तक उधमसिंह नगर सबसे आगे है तो वहीं देहरादून में चकराता सीट पर सबसे ज्याद वोट पड़े हैं। बता दें कि विकासनगर में 56.70, सहसपुर में 54.07, धर्मपुर में 44 प्रतिशत, रायपुर में 48 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं राजपुर में 44.31 प्रतिशत, कैंट में 44.30, मसूरी 47.57 प्रतिशत, डोईवाला में 49.43, ऋषिकेश में 45.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है।