साधु-संतों ने किया पठान मूवी का विरोध, बॉयकॉट की उठी मांग
हरिद्वार : किंग खान की मूवी पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले ही पठान मूवी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शाहरूख खान और दिपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। साधु-संतों ने फिल्म का विरोध किया है। इसी के साथ साधु-संतों ने फिल्म के बॉयकॉट की मांग की है।
दरअसल विवाद फिल्म के गाने को लेकर शुरू हुआ है। हाल ही में फिल्म का एक सांग बेशर्म रिलीज हुआ है। जिसमें दिपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई नजर आ रही हैं। इसी भगवा रंग की बिकनी के कारण विवाद शुरू हुआ है।
इतना ही नहीं साधु-संतों ने फिल्म के नाम “पठान” को लेकर भी विरोध दर्ज किया है। साधु-संतों का कहना है कि भारत के कई और महान योद्धा रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के खान इन पर फिल्म नहीं बनाते हैं। यह सिर्फ हिंदू विरोधी एजेंडा चलाते हैं। जिसमें हिंदू धर्म को बदनाम करते हैं और लोगों में हिंदू धर्म का दुष्प्रचार करते हैं।