देहरादून में गजब : नए प्रदेश अध्यक्ष की स्वागत रैली में कट गई दर्जनभर कांग्रेसियों की जेब, पुलिस बोली- हमे नहीं पता
देहरादून : बीते दिन मंगलवार को कांग्रेस ने जश्न मनाया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में भारी संख्या में कांग्रेसी झंडे और ढोल धमऊ के साथ पहुंचे और नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी का भव्य स्वागत किया। सड़कों पर कांग्रेसियों और समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। कांग्रेसी बाइक-कार लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत किया। हरीश रावत के नाम के जयकारे लगाए गए। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादल का भव्य स्वागत किया। वहीं इसके बाद कांग्रेस का काफिला देहरादून के लिए निकला। वहीं इस बीच कई कांग्रेसियों की जेब कट गई। इसकी जानकारी कांग्रेसियों को बाद में लगी।
दरअसल कांग्रेसियों का आरोप है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने के दौरान दर्जनभर कांग्रेसियों की जेब कट गई। सभी कांग्रेसी स्वागत में और रैली में मग्न थे। रैली खत्म होने के जब कांग्रेसियों को जेब कटने का पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस से अभीतक किसी ने शिकायत नहीं की है। कांग्रेस पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का स्वागत करने पहुंचे थे। तभी कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच जेबकतरों ने उनकी जेब काट ली। उन्होंने बताया कि जेबकतरों ने उनकी जेब से करीब 20 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। बताया कि सिर्फ उन्हीं की जेब नहीं कटी है बल्कि दर्जनभर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भी जेब कटी है और हजारों रुपये उड़ा लिए हैं। बता दें कि फिलहाल अभी तक किसी कांग्रेसी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है।
इस पर डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन इस तरह की घटना की शिकायत किसी भी कार्यकर्ता ने पुलिस से नहीं की और न ही इसकी अभी तक जानकारी हैष अगर इस तरह की कोई भी शिकायत मिलती है, तो मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।