बदरीनाथ धाम को बदरुद्दीन का स्थान बताने वाले मौलाना ने मांगी माफी, कहा- ये आसामाजिक तत्वों का काम, मैं फिर मांफी मांगता हूं
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मौलाना के बयान से हिंदुओं में रोष है। बता दें कि मौलाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे बद्रीनाथ धाम को बदरुद्दीन शाह स्थान बता रहा है और चेतावनी दे रहा है कि वो उस पर कब्जा कर लेंगे। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद देहरादून के रायपुर थाने में मौलाना के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। लेकिन इस बयान पर मौलाना ने माफी मांग ली है और मौलाना ने इस वीडियो को पुराना वीडियो बताया है। साथ ही इसे आसामाजिक तत्वों का काम बताया है।
आपको बता दें कि पहले भी एक बार मौलाना ने कहा कि बद्रीनाथ की आरती बदरुद्दीन शाह ने लिखी है लेकिन बाद में यह साबित हो गया था कि रुद्रप्रयाग के ठाकुर धन सिंह वर्तमान ने बद्रीनाथ जी की आरती लिखी है। अब जाकर उस मौलाना ने इस बात की माफी मांगी और कहा कि मुझसे गलती हो गई थी।कई सालों से लगातार यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था।
देश ही नहीं पूरी दुनिया, देश विदेश के लोग भी जानते हैं कि बद्रीनाथ धाम हिंदुओं का पवित्र तीर्थ स्थल है जहां हर साल लोग अपने श्रद्धा से यहां बद्रीनाथ के दर्शन करने आते हैं। इसी बीच मौलाना का यह बयान लोगों के बीच गुस्से का कारण बना। लेकिन आखिरकार मौलाना ने अपनी गलती कबूल कर माफी मांग ली है। मौलाना ने इसे आसामाजिक तत्वों का काम बताया है जो की हिंदू मुस्लिम के बीच लड़ाई कराना चाहता है। मौलाना का कहना है कि पहले भी वो इस वीडियो को लेकर माफी मांग चुके हैं और फिर माफी मांगते हैं।