ज्वेलर्स डकैती और लूट मामले में एसएसपी हरिद्वार का बड़ा एक्शन तीन दरोगा लाइन हाजिर, पढ़े पूरी खबर।
K. K
हरिद्वार में बालाजी ज्वेलर्स पर हुई डकैती पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल में कड़ा रुख इख़्तियार करते हुए तत्कालीन प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर राजेश बिष्ट, रेल चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह नेगी को लाइन हाजिर कर दिया है वही दूसरी मंगलौर में व्यापारी की आँख में मिर्ची पाउडर डाल कर हुई लूट के मामले में कस्बा बाजार चौकी इंचार्ज उपनिरिक्षक नवीन को भी लाइन हाजिर किया है, इसके साथ ही इसी मामले में कांस्टेबल मनोज मिनान और उत्तम सिंह को भी लापरवाही के कारण लाइन हाजिर किया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने देर रात जिले के सैकड़ो थाने चौकियों का औचक निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मचारियों को एहसास करवा दिया था की अब बड़ी कार्यवाही होने वाली है। रात में निरीक्षण के दौरान मंगलोर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के समय से न पहुंचने पर स्पष्टीकरण माँगा गया है।
हरिद्वार के रानीपुर मोड़ क्षेत्र में हुई बाला जी ज्वेलर्स के डकैती मामले में पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इस मामले खुलासा कर दिया जाएगा।