उत्तराखंड : बीते साढ़े चार साल में अपनी आधी निधि भी खर्च नहीं कर पाए कई विधायक, देखिए किसने किए कितने खर्च

देहरादून : 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। औऱ साथ ही 5 महीने बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी जिससे प्रचार प्रसार सब रुक जाएगा लेकिन खास खबर ये हैं कि आचार संहिता लागू होने में सिर्फ पांच महीने का समय बचा है लेकिन कई विधायक उत्तराखंड में ऐसे हैं जो अपनी आधी विधायक निधि भी खर्च नहीं कर पाए हैं। इनमे धन सिंह रावत, मनोज रावत समेत कांग्रेस विधायक करन माहरा भी शामिल हैं जो की अपनी आधी विधायक निधि भी खर्च नहीं कर पाए गैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों को जनता के सामने अपने विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड रखना है लेकिन जो अपनी विधायक निधि का आधा भी खर्च नहीं कर पाए वो जनता के सामने क्या विकास कार्य गिनवाएंगे। बता दें कि अभी तक विधायक निधि में 393 करोड़ रुपये शेष बचे हुए हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार कई विधायक बीते साढ़े चार साल में अपनी आधी निधि भी खर्च नहीं कर पाए हैं।

आंकड़ों के अनुसार ग्राम्य विकास विभाग ने मौजूदा विधानसभा के सदस्यों की विकास निधि की अंतिम किस्त भी जारी कर दी है। इसी के साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 से प्रत्येक विधायक को इस मद में कुल 17.75 करोड़ रुपये मिले चुके हैं लेकिन विधायक सुस्त है जो अपनी विधायक निधि का आधी निधि भी खर्च नहीं कर पाए हैं। ग्राम्य विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार सभी विधायकों को कुल मिलाकर 30 जून तक निधि के रूप में 393.95 करोड़ रुपये शेष बचे हुए हैं। इस तरह अब तक निधि का कुल 69 प्रतिशत ही खर्च हो पाया है। आपको बता दें कि विधायक निधि के तहत स्वीकृत कुल 47,986 कार्यों में से 36,066 ही पूरे हो पाए हैं।

आपको बता दें कि विभाग का नियम है कि कोई विधायक अपने मौजूदा कार्यकाल में निधि पूरी खर्च नहीं कर पाते हैं तो वो बची हुई निधि अगले निर्वाचित विधायकों को ट्रांसफर कर दी जाती है। लेकिन मौजूदा विधायकों में से कई विधाय़क अपनी निधि का 50 प्रतिशत भी निधि खर्च नहीं कर पाए हैं और आचार संहिता लगने वाली है ऐसे में विधायकों को तेजी से दौड़ लगाने की जरुरत है।

उत्तराखंड में प्रत्येक विधायक को विकास निधि के रूप में प्रतिवर्ष 3.75 करोड़ रुपये मिलते हैं। पिछले साल त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल के दौरान कोविड के कारण विधायक निधि में 1 करोड़ रुपये की कटौती कर दी थी जिसका विधायकों ने विरोध भी किया था लेकिन इस साल चुनावी साल होने के चलते सरकार ने उक्त कटौती बंद कर दी थी और पूरे 3.75 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। साथ ही चुनावी साल होने के कारण इस बार ग्राम्य विकास विभाग ने जुलाई में ही दूसरी किस्त भी जारी कर दी है। इस कारण मौजूदा विधानसभा के सदस्यों को पूरे पांच साल की निधि जारी हो चुकी है।

60% से कम निधि खर्च करने वाले विधायक  

विधायक:             खर्च प्रतिशत 

मनोज रावत           39%
महेश नेगी             46%
डॉ.धन सिंह           49%
मुन्ना चौहान            55%
करन माहरा           57%
सहदेव पुंडीर          58%
विजय सिंह पंवार     59%
प्रेमचंद अग्रवाल       59%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *