उत्तराखंड से बड़ी खबर : हनीट्रैप में फंसे कांग्रेस नेता हरीश रावत, न्यूड कॉल कर दी वायरल करने की धमकी, मांगे पैसे
हल्द्वानी : उत्तराखंड समेत देशभर में साइबर ठगों ने जाल बिछा रखा है। आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग ठगी के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं जिसमे से एक है हनी ट्रैप. जी हां बता दें कि अब तक हनी ट्रैप का शिकार सेना के जवान से लेकर अधिकारी और नेता हुए हैं। ऐसा ही ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है जहां कांग्रेस नेता को हनी ट्रैप के जाल में फंसाया गया है और पैसों की डिमांड की गई है।
मिली जानकाीर के अनुसार गुरुवार को कांग्रेस के यूथ प्रदेश प्रवक्ता हरीश रावत को हनीट्रैप के जाल में फंसाया गया। जिसके बाद उन्होंने एसपी सिटी को इसकी शिकायत की है। उन्होंने मीडिया को दी जानकारी में कहा कि उनको बार बार कॉल आ रही थी तो उन्होंने वाट्सएप कॉल को रिसीब किया जिसमे सामने न्यूड लड़की मौजूद थी। कॉल को लगे 12 से 13 सैकेंड हुए और कुछ देर बार उनके फोन में मैसेज आया कि 50 हजार रुपए दो वरना ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी जिससे वो सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
वहीं बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क उठे, वह लोग जुलूस के रूप में एसपी सिटी जगदीश चंद्र से मिले और ज्ञापन दिया। कांग्रेसियों ने कहा कि अगर जल्द इस ओर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। इससे सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंच रही है। वहीं इस संबंध में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने एसपी सिटी जगदीश चंद्र कोतहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की।एसपी सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामले को साइबर सेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से इस तरह की कॉल से सावधान रहने की अपील की और कहा कि रुपए की डिमांड किसी भी हाल में पूरा न करें।