CBSE 12TH परिणाम : उत्तराखंड में शताक्षी गुप्ता ने किया टॉप, लाईं 99 से भी ज्यादा अंक
देहरादून। रिजल्ट के इंतजार में बैठे सीबीएसई 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज दोपहर 2 बजे खत्म हो गया है।सीबीएसई ने दोपहर 2 बजे रिजल्ट घोषित किया जिसमे एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी। बेटियों ने एक बार फिर से बेटों को पीछे छोड़ दिया और साबित किया कि वो किसी से कम नहीं है। आपको बता दें कि बारहवीं कक्षा में 99.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.13 फीसदी है। बात करें उत्तराखंड की तो देहरादून रीजन में 99.37 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है।
लड़कियों ने मारी बाजी
आपको बता दें कि इस साल 2021 में सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है। उत्तराखंड में देहरादून रीजन में ऋषिकेश के डीएसबी स्कूल की शताक्षी गुप्ता ने टॉप किया है। आपको बता दें कि ऋषिकेश डीएसबी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा शताक्षी ने 500 में से 498 अंक (99.60 प्रतिशत) हासिल किए हैं। शताक्षी के परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही उनके टीचरों में भी खुशी की लहर है। शताक्षी की इस उपलब्धि की चर्चा पूरे ऋषिकेश में है। योग नगरी में खुशी का माहौल है। बधाई देनेवालों का तांता शताक्षी के घर पर लगा हुआ है। शताक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
आपको बता दें कि देहरादून रीजन में कक्षा 12वीं में इस बार 71,063 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें उत्तराखंड के 486 स्कूल और यूपी के 336 स्कूलों के छात्र शामिल हैं। बता दें कि छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए बारहवीं का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।या cbseresults.nic.in लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम देख सकते हैं।