(उत्तराखंड) उच्च शिक्षा विभाग की अहम बैठक आज,होंगे यह निर्णय।।
राज्य उच्च शिक्षा परिषद की 11वीं बैठक आज राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पैठाणी के सरकारी व्यावसायिक कॉलेज में होने वाली है।
बुधवार को यह बताते हुए रावत ने कहा कि परिषद की बैठक में पीएम ऊषा पहल, एनएएसी मान्यता, प्रधान मंत्री जन विकास योजना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा अनुसंधान प्रोत्साहन योजना सहित लगभग तीन दर्जन महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा होगी। मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति और महाविद्यालयों में पुस्तकालयों की स्थापना।
उन्होंने आगे कहा कि बैठक में भवनों, पुस्तकालयों और प्रयोगशालाओं सहित नई निर्माण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति के साथ-साथ छात्रावास निर्माण की प्रगति और राज्य में 20 मॉडल कॉलेजों के सुदृढ़ीकरण पर चर्चा की जाएगी। अतिरिक्त विषयों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लक्ष्य रखने वाले मेधावी छात्रों के लिए वित्तीय सहायता, विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, अनुसंधान संस्थानों और शैक्षणिक इकाइयों के साथ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की साझेदारी के साथ-साथ पीएम यूएसए पहल के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की परिचालन स्थिति शामिल होगी।