काशी विश्वनाथ में बाबा के दरबार में सावन माह जैसी भीड़, 19.36 करोड़ ने किए दर्शन
काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ अब सामान्य बात है। सप्ताह के आखिरी दिनों में बाबा के धाम में सावन की तरह भीड़ लगी हुई है। मंगला आरती से भोग आरती के बाद तक भीड़ का दबाव सबसे अधिक रहता है तो वहीं शाम को सप्तर्षि आरती तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रहती है।काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या अब नया रिकॉर्ड बनाने में लगी है। पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या में 49 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार और रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे अधिक हो रही है। मंगला आरती के बाद से दर्शन पूजन का सिलसिला शयन आरती तक चल रहा है। दिसंबर माह की शुरुआत में एक दिसंबर को 1.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए तो वहीं सात और आठ दिसंबर को 3.85 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। एसडीएम शंभूशरण ने बताया कि सप्ताह के अंत में डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। धाम के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा में इजाफा हुआ है