चेयरमैन के खिलाफ ज्ञापन देने जा रहें सभासद को पुलिस ने रोका, पढ़िए पूरी खबर।
VIKAS KUMAR
हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ सभासद, राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहें थे, तभी पुलिस ने सभासद को रोक लिया, जिस कारण मौके पर हंगामा होगया। सभासद रोबिन सिंह ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया।
शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा की संपत्ति और कार्यकाल की जांच की मांग को लेकर निर्दलीय सभासद अमरदीप उर्फ रोबिन जब प्रदर्शन के लिए निकले, तो पुलिस ने उन्हें रानीपुर क्षेत्र में रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। बाद में एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन लिया।

सभासद रोबिन ने कुछ दिन पहले भी प्रेस वार्ता करकें राजीव शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
सभासद रोबिन सिंह ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने कार्यकाल में बहुत सारे फर्जी कार्य किए है, जैसे फर्जी टेंडर, बिना कार्य के भुगतान, मनमानी मरम्मत और ठेकेदारों से मिलीभगत के जरिए नगर पालिका की निधि का भारी दुरुपयोग किया है। सभासद ने यह भी आरोप लगाए की स्ट्रीट लाइट टेंडर, सफाई कर्मी आदि जितने भी कार्य हुए है, उन सब में भारी अनियमिताएं की गई है। सभासद ने कहा की अगर उच्चस्तरीय जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

















