अफसरों ने कसी कमर, डीएम एसएसपी ने किया निरिक्षण, मुख्यमंत्री का आदेश, सुरक्षित हो कांवड़ यात्रा

शिवभक्तों के स्वागत को तैयार हरिद्वार, सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार स्वच्छ यात्रा, सुरक्षित यात्रा के लिए अफसर उतरे जमीन पर
उत्तर भारत की सबसे बड़ी यात्रा कांवड़ यात्रा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार विशेष तैयारियां शुरु कर दी गई है। इसकी कमान स्वयं डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित, एसएसपी परमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में सभी विभागों ने संभाल रखी है। इसी क्रम में कांवड़ यात्रा मार्ग और हरिद्वार में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए स्वच्छता और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बड़े स्तर पर कांवड यात्रा मार्ग से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। साथ ही स्वच्छता के लिए भी हर मार्ग पर अभियान चलाकर सफाई की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के ​पर्याप्त धन की स्वीकृति दी है और पहली किस्त में पांच करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं।

शिवभक्तों के लिए सजेगा हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में आने वाले शिवभक्तों के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है। डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी परमेंद्र डोबाल खुद जमीन पर उतरकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। हरिद्वार जनपद के सभी कांवड़ यात्रा मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है। डीएम मयूर दी​क्षित ने बताया कि पांच जुलाई तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।

अतिक्रमण हटाया, सफाई पर विशेष जोर
प्रशासन का दावा है कि इस बार सफाई व्यवस्था को और ज्यादा सृदढ किया जा रहा है। साथ ही शिव भक्तों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए अतिक्रमण भी हटाया गया। प्रशासन की यह पहल “स्वच्छ यात्रा, सुरक्षित यात्रा” की भावना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आगामी दिनों में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि कांवड़ यात्रा सफल, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!