PM मोदी और शाह से मिलकर लौटे पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत, सियासत के गलियारों में चर्चाएं तेज, क्या मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बीते दिनों पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर लौटे जिससे एक बार फिर से उत्तराखंड की सियासत में चर्चाएं तेज हो गई है कि क्या त्रिवेंद्र रावत को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। बता दें कि बीते दिन दिल्ली पहुंचे त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में फिर विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा दिया है, वहीं, शाह से उनकी राज्य के राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। सोमवार को पीएम कार्यालय की तरफ से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को मोदी से मुलाकात का 12:5 मिनट पर भेंट का वक्त दिया था, लेकिन इस दौरान संसद भवन में मोदी कुछ वरिष्ठ अफसरों के साथ मीटिंग में थे। यह मीटिंग खत्म होने के 20 मिनट बाद त्रिवेंद्र की मोदी से मुलाकात हुई।

लगभग आधा घंटें से ज्यादा राज्य के विभिन्न मसलों पर उन्होंने पीएम मोदी के संग चर्चा की। उन्होंने चार साल तक उत्तराखंड में जनता की सेवा का मौका देने पर पीएम का आभार भी जताया। इससे पहले पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री शाह से भी मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। उन्होंने विपक्ष कांग्रेस में हुए हालिया फेरबदल से भी शाह को अवगत कराया और राज्य में बने ताजा राजनीतिक समीकरणों की जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उन्होंने गढ़वाल-कुमाऊं के हालिया दौरे में मिले फीडबैक से शाह का वाकिफ कराया।

क्या त्रिवेंद्र को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी ? 
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पीएम मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात के बाद उत्तराखंड की सियासत में सुगबुगाहट तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि त्रिवेंद्र रावत को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं बता दें कि त्रिवेंद्र के करीबी लोगों का मानना है कि पार्टी राष्ट्रीय संगठन में उन्हें अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। कहा जा रहा है कि पार्टी हाईकमान त्रिवेंद्र रावत को संगठन में कोई औहदा दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *