उत्तराखंड से बड़ी खबर : कार के ऊपर पलटी यात्रियों से भरी केमू की बस, मौके पर मची अफरा-तफरी
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कैंची के निकट हल्द्वानी से द्वाराहाट जा रही केमू की एक बस अचानक कार के ऊपर पलट गई। जानकारी मिली है कि बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया था और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक कार के ऊपर पलट गई थी। बस में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला। और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिली है कि यात्रियों को हल्की चोेटें आई है।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची के निकट हल्द्वानी से द्वाराहाट जा रही केमू की बस पलट गई। जिससे दोनों ओर जाम लग गया। आस पास मौजूद लोगों ने बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जान हानी नहीं हुई। सड़क पर करीबन 3 घंटे तक लंबा जाम लग गया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही जाम खुलवाया। वहीं दूसरी ओर बस परिचालक शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बस में 10 यात्री सवार थे, ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। बताया कि चालक—परिचाल सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं।