उत्तराखंड वाले सावधान! उफनती नदी के बीच फंसी कैदी को ले जा रही वैन

उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। आए दिन हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं जिससे कई हादसे हो गए हैं। पुलिस लोगों को लगातार नदी किनारे ना जाने की अपील कर रही है लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कारण एक और हादसा हो गया है। बता दें कि ऋषिकेश-चीला मार्ग पर उफनती बीन नदी के बीच कैदियों की एक वैन फंस गई। सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वैन के अंदर सजाए आफता कैदी बैठा हुआ है। बताया गया है कि कैदी को एम्स में उपचार के लिए हल्द्वानी से लाया गया था। वापसी के दौरान वैन नदी में फंस गई।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के अनुसार हल्द्वानी से एक कैदी को स्वास्थ्य जांच के लिए ऋषिकेश एम्स लाया गया था। सोमवार को कैदी को लेकर वैन चीला मार्ग से होते हुए वापस हल्द्वानी जा रही थी। इस दौरान उफनती बीन नदी में तेज बहाव होने के कारण वैन नदी में फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने वैन को निकालने के लिए ट्रैक्टर मौके पर भेजा गया। मगर ट्रैक्टर की सहायता से वैन नदी से नहीं निकल पाई। पुलिस ने वैन को नदी से बाहर निकालने के लिए हरिद्वार से क्रेन बुलवाकर किसी तरह से वैन को बीन नदी की उठती लहरों से बाहर निकाला। इस बीच करीब 4 घंटे तक वैन नदी में फंसी रही। वैन के बाहर निकलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *