Video : पहाड़ का कटान लोगों के लिए बना जानलेवा, तोताघाटी में भर-भराकर सड़क पर आ गिरी चट्टान
उत्तराखंड में बारिश का कहर कई दिनों से जारी है। लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है खास तौर पर पहाड़ में सफर करने वालों को. बता दें किए आए दिन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के भयानक वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमे सड़कों पर पूरा का पूरा पहाड़ आकर गिर पड़ा तो वहीं जोशीमठ में एक चार मंजिला होटल ढह गया। वहीं एक ओर दिल दहला देने वाला वीडियो ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी से सामने आया है जहां पूरा का पूरा पहाड़ भर भराकर सड़क पर आ गिरा। मौके पर मौजूद लोग वहां खड़े वीडियो बनाते रहे जो की खतरनाक है। लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।
बता दें कि उत्तराखंड में हाईवे का सफर खतरनाक होता जा रहा है। कब कहां से पहाड़ गिर रहा है अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। बता दें कि तोतोघाटी में हाइवे पर कंपनी का कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है, जिससे लोगों की जान खतरे में है। जिस तरह से चार धाम यात्रा सड़क परियोजना में अंधाधुंध दोहन व बेतरतीब चट्टानों को काटा गया है, वह आम जनमानस के लिए मौत का सफर बन गया है। आलम यह है कि डेंजर जोनो पर कोई भी कर्मचारी तैनात नही है जो राहगीरों को इतला करा पाये।