उत्तराखंड में यूपी के पर्यटकों की गुंडागर्दी, यहां लोगों में तानी पिस्तौल, कार में लगा इस पार्टी का झंडा
मसूरी : बाहरी राज्यों के लोगों का उत्तराखंड आना जारी है। इस बीच कई ऐसी खबरें आई जब बाहर के लोगों ने उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों से अभद्रता की और गालियां दी। खास तौर पर यूपी, दिल्ली और हरियाणा के लोग उत्तराखंड के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। बता दें कि ताजा मामला कैम्पटी फॉल का है जहां उत्तर प्रदेश से मसूरी घूमने आए कुछ लोगों ने स्थानी लोगों पर किसी बात को लेकर पिस्तौल तान दी। मौके पर भीड़ को जमा देख उन्होंने पिस्तौल को झाड़ियों में फेंक दी।
बता दें कि मामला मसूरी से सटे कैम्पटी फाल रोड स्थित सिया गांव का है जहां यूपी नंबर की बलेनो गाड़ी में लोग मसूरी घूमने आए थे। कैम्पटी रोड स्तिथ सिया गांव में कार के ड्राइवर ने किसी बात को लेकर स्थानीय लोगों पर पिस्तौल तान दी और धमकाया। जब मदद के लिए और लोग आये तो उसने पिस्तौल झाड़ियों में फेंक दी…गाड़ी का नंबर यूपी -31-BP-3862 है। कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। खबर है कि ये लोग अभी कैम्पटी फाल में ही घूम रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है।